Page Loader
नए साल पर कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 11 दिनों में दूसरी बार घटी कीमतें
नए साल पर LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है

नए साल पर कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 11 दिनों में दूसरी बार घटी कीमतें

लेखन नवीन
Jan 01, 2024
10:43 am

क्या है खबर?

नए साल की शुरुआत के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने लाखों उपभोक्ताओं को एक तोहफा दिया है। OMC ने 11 दिनों में दूसरी बार 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 जनवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 2 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1755 रुपये पर आ गई है।

दाम

कहां कितने रुपये में मिलेगा कमर्शियल LPG सिलेंडर?

एक महीने में कमर्शियल LPG की कीमतों में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कटौती की गई थी। इसके साथ ही कोलकाता में गैस कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1869 रुपये पर आ गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1708.50 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपये हो गई है।

घरेलू

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

OMC ने नए साल में घरेलू LPG सिलेंडर यानी 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमतों में आखिरी बार 30 अगस्त, 2022 को बदलाव किया गया था। तब केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई थी। इससे घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत बाजार में 200 रुपये घट गई थी। सरकार के इस कदम से आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली थी।