Page Loader
ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को भारतीय उच्चायोग ने किया सतर्क, कहा- सावधान रहें 
ब्रिटेन की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों के लिए सलाह जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को भारतीय उच्चायोग ने किया सतर्क, कहा- सावधान रहें 

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे है। भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे ब्रिटेन में यात्रा करते समय सतर्क रहें और उचित सावधानी बरतें। साथ ही पर्यटकों को स्थानीय समाचारों और सुरक्षा एजेंसियों की सलाह का पालन करने को कहा है।

परामर्श

विरोध-प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह

भारतीय उच्चायोग ने सलाह दी है कि भारतीय पर्यटक उन क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मौजूदा समय में रादरहैम, मैनचेस्टर, ब्रिस्टल और लिवरपूल समेत कई इलाकों में झड़पों की खबरें आई हैं। उच्चायोग की ओर से भारतीय नागरिकों की मदद की जा रही है। बता दें, इससे पहले भारत सरकार और विदेशों में मौजूदा अन्य भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश समेत कुछ अन्य देशों में मौजूदा तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए परामर्श जारी किया है।

हालात

ब्रिटेन में क्यों हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन?

ब्रिटेन में मौजूदा समय में चल रहे प्रदर्शन को पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा हिंसक बताया रहा है। पिछले सप्ताह यहां के उत्तर-पश्चिमी शहर साउथपोर्ट में 3 युवा लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अप्रवासी-विरोधी और मुस्लिम-विरोधी समूहों ने इसे मुद्दा बना लिया। इस दौरान ऑनलाइन गलत सूचना फैलाई गई और उच्च-स्तरीय दक्षिणपंथी नेताओं ने शहरों में अराजकता फैलाने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। अभी ब्रिटेन के कई शहर अशांत हैं।