Page Loader
लंदन: एयर इंडिया के चालक दल की सदस्य पर होटल में हमला, अस्पताल में भर्ती
एयर इंडिया के चालक दल की सदस्य पर लंदन की होटल में हमला

लंदन: एयर इंडिया के चालक दल की सदस्य पर होटल में हमला, अस्पताल में भर्ती

Aug 18, 2024
10:32 am

क्या है खबर?

भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के चालक दल की महिला सदस्य पर शनिवार को लंदन के होटल में हमला हुआ है। इसमें वह घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला लंदन के हीथ्रो स्थित रेडिसन रेड होटल में हुआ और एयरलाइन स्टाफ ने पहले ही होटल में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। एयर इंडिया ने इसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा होटल में घुसपैठ की घटना करार दिया है।

हमला

आरोपी ने कैसे किया हमला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, रात को जब चालक दल की सदस्य की अपने कमरे में आंख खुली तो वहां उसने एक व्यक्ति को देखा। इसके बाद आरोपी ने महिला सदस्य को बेड से खींचकर फर्श पर गिरा दिया और कपड़ों के हैंगर से मारपीट की। पीडि़ता ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सहकर्मियों ने कमरे में पहुंचकर उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बयान

घटना पर एयर इंडिया ने क्या दिया बयान?

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मामले पर कहा, "एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा संचालित होटल में घुसपैठ की एक गैरकानूनी घटना से हम बहुत दुखी हैं, जिससे हमारे चालक दल की एक सदस्य प्रभावित हुई है।" उन्होंने कहा, "हम पेशेवर परामर्श सहित अपने सहयोगियों और टीम को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस और होटल प्रबंधन के साथ भी काम कर रहे हैं।" हालांकि, उन्होंने यौन उत्पीड़न की संभावनाओं पर कोई जवाब नहीं दिया।