लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, EVM और पेपरट्रिल की जांच शुरू
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग की ओर से प्राथमिक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और पेपरट्रिल मशीन की जांच की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से मॉक मतदान भी कराया जाएगा जो प्राथमिक स्तर के निरीक्षण के तहत भारत में चरणबद्ध तरीके से होगा। जानकारी एक अधिकारी ने दी, जो केरल में हो रहे मॉक मतदान पर सवाल का जवाब दे रहे थे।
कैसे होती है जांच?
अधिकारी ने बताया कि मशीनों की जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के इंजीनियरों द्वार की जाती है। खराब मशीनों को मरम्मत कराने या बदलने के लिए कंपनियों को वापस किया जाता है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2 मशीनों की जांच के लिए मॉक पोल भी कराया जाता है। निरीक्षण केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में भी उपचुनावों को देखते हुए होगा।