
लखनऊ: भाजपा विधायक तक की सुनवाई नहीं, 1 साल बाद भी नहीं हुआ काम
क्या है खबर?
स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार भले ही गंभीर हो, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम इस पर गंभीर नहीं दिखता।
यहां उत्तरी लखनऊ से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने पत्र लिखकर निगम से शौचालय, सड़क और नाला बनवाने का अनुरोध किया था, लेकिन पत्र लिखने के एक साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
पत्र की प्रति एक्स पर साझा कर स्थानीय नागरिक विवेक शर्मा ने लिखा, 'क्षेत्रीय विधायक के पत्र पर भी कार्यवाही शून्य।'
पत्र
क्या है मामला?
लखनऊ के फैजुल्लागंज द्वितीय क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी कल्याण समिति ने 10 मई, 2022 को भाजपा के विधायक बोरा को पत्र लिखकर इलाके में अधूरे पड़े नाले और किनारे की सड़क बनाने की मांग की थी।
इसके बाद विधायक ने 26 मई को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नाले और सड़के के साथ घर-घर और सार्वजनिक शौचालय बनाने का अनुरोध किया था।
स्थानीय नागरिक ने नाले की तस्वीर साझा कर बताया कि अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा विधायक के पत्र के बावजूद नहीं बना नाला
तो क्या..नाला निर्माण पर..पड़ा.."बजट"अभाव में ताला!
— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) October 5, 2023
ऐसे निभाते हैं जिम्मेदारी..@LMC_Lucknow के विभागीय अफसर..🤔
क्षेत्रीय विधायक @DrNeerajBora द्वारा उपरोक्त जनसमस्या हेतु भेजे गए पत्र पर भी कार्यवाही..लगभग शून्य🙄#फैजुल्लागंज@myogiadityanath@aksharmaBharat @LucknowDivision pic.twitter.com/2J00PJKfUL