चिन्मयानंद के खिलाफ रेप के आरोप लगाने वाली छात्रा अदालत में बयानों से मुकरी
बीते साल भाजपा के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ रेप के आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय छात्रा अदालत में अपने बयान से मुकर गई है। आरोप सामने आने के बाद चिन्मयानंद को बीते साल गिरफ्तार किया गया था। उन्हें इस साल फरवरी में जमानत मिली थी। छात्रा मंगलवार को इलहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों पर गठित विशेष अदालत में पेश हुई थी, जहां वह अपने पूर्व में लगाए गए आरोपों से पलट गई। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
छात्रा बोली- दबाव में आकर लगाए थे चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप
जानकारी के अनुसार, छात्रा ने अदालत में कहा कि उसने कुछ शरारती तत्वों के दबाव में आकर चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। छात्रा ने यह भी कहा कि पुलिस में शिकायत देते समय भी उस पर दबाव था। हालांकि, छात्रा ने उन शरारती तत्वों के बारे में नहीं बताया, जिनका जिक्र वह अपनी बातों में कर रही थी। गौरतलब है कि छात्रा ने पिछले साल वीडियो जारी कर आपबीती दुनिया के सामने रखी थी।
सरकारी वकील बोले- छात्रा ने अभियुक्त के साथ समझौता किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी वकील ने बताया कि गवाही के दौरान छात्रा ने जान-बूझकर अपना बयान बदला है। छात्रा ने अभियुक्त के साथ समझौता कर लिया है। सरकारी वकील ने शिकायतकर्ता छात्रा को होस्टाइल करार देते हुए उनके खिलाफ CrPC की धारा 340 (झूठे दावे करना) के तहत कार्रवाई करने की अपील की है। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए छात्रा को नोटिस देकर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।
वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री थे चिन्मयानंद
भाजपा नेता और मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री भी बनाए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
बीते साल 27 अगस्त को छात्रा के पिता ने शाहजहांपुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी चिन्मयानंद के कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही है और हॉस्टल में रहती है। कुछ दिनों से उसका मोबाइल बंद है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का वीडियो देखा है, जिसमें चिन्मयानंद और कुछ दूसरे लोग उसका और दूसरी लड़कियों का यौन शोषण और रेप करने के बाद जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
बीते साल सितंबर में गिरफ्तार हुए थे चिन्मयानंद
शिकायत में पिता का कहना था कि उनकी बेटी को गायब कर दिया गया है। अपने पिता की शिकायत के कुछ दिन बाद 5 सितंबर को छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विशेष जांच टीम (SIT) ने मामले की जांच की और 20 सितंबर को चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस साल फरवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चिन्मयानंद को जमानत दे दी थी।
छात्रा की भी हुई थी गिरफ्तारी
मामले की जांच कर रही SIT ने रेप केस में चार्जशीट दायर की। वहीं दूसरी तरफ छात्रा और तीन अन्य के खिलाफ जबरन उगाही का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दिसंबर में छात्रा को जमानत मिल गई थी।