राजस्थान: मंदिर की जमीन को लेकर विवाद में पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, मौत
राजस्थान में भूमाफिया द्वारा एक पुजारी को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने मंदिर से जुड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी और जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसमें और बाड़े में आग दे दी। घटना में 50 वर्षीय पुजारी बुरी तरह झुलस गया और कल जयपुर के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दंबगों ने कर लिया था मंदिर की जमीन पर बने बाड़े पर कब्जा
मामला राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाने के अंतर्गत आने वाले बूकना गांव का है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के एक मंदिर का पुजारी बाबूलाल वैष्णव मंदिर से जुड़ी 5.2 एकड़ जमीन पर खेती करता था। गांव के ही दबंग कैलाश मीणा और उसके पुत्रों ने बाबूलाल ने मंदिर की जमीन पर स्थित बाबूलाल के बाड़े पर कब्जा कर लिया और बुधवार को इस पर छप्पर बनाने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने लगाई बाड़े में आग
बाबूलाल ने दबंगों की इस हरकरत का विरोध किया और उन्हें छप्पर बनाने से रोकने लगा। इस पर आरोपियों ने मौके पर मौजूद बाजरे की कड़बी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। करौली के पुलिस अधीक्षक (SP) मृदुल कछवा ने बताया कि बाबूलाल भी इस आगजनी की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। बुरी तरह से झुलसे पुजारी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां गुरूवार शाम 7 बजे उसकी मौत हो गई।
मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सपोटरा थाने के पुलिस निरीक्षक हरजीलाल यादव ने बताया कि मृतक बाबूलाल के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुजारी के भतीजे ने छह लोगों पर उसके चाचा की आवासीय जमीन को समतल करने के बाद उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है। एक ही परिवार से संबंध रखने वाले कैलाश मीणा, शंकर, नमो, किशन और रामलखन मामले में आरोपी हैं। कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले भी पंचायत में पहुंचा था मामला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित और आरोपियों में पहले भी जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। तब मामला पंचायत तक पहुंचा था और पंचायत ने मंदिर के आसपास की जमीन पर पुजारी के अलावा अन्य किसी के मकान नहीं बनाने का फरमान सुनाया था। हालांकि आरोपियों ने पंचायत के इस आदेश का पालन नहीं किया और बुधवार को एक बार फिर से बाड़े पर कब्जा करने पहुंच गए। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।