
भू-माफिया से त्रस्त कानपुर का परिवार पैदल लखनऊ के लिए निकला, मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भू-माफिया से परेशान एक परिवार सुनवाई के लिए पैदल ही राजधानी लखनऊ की ओर चल पड़ा है। उनकी इच्छा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गुहार लगाने की है।
पति-पत्नी और एक बच्चा हाथ में बैनर लेकर चिलचिलाती धूप में कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय तक 90 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल ही तय करेंगे।
दंपति का कहना है कि उन्होंने मामले को लेकर कई बार शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
परेशानी
कानपुर में तैयार है भू-माफिया की सूची
दंपति ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आवास दिलाने के नाम पर भू-माफिया ने उनकी जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करवा लिया।
बता दें कि कानपुर में भू-माफिया से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान सरकारी और निजी जमीन पर कब्जा करने वालों की सूची बनाई गई है।
राजस्व विभाग की ओर से तैयार सूची में 35 भू-माफिया के नाम शामिल हैं। कई भू-माफियाओं पर अलग-अलग थानों में संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं।
ट्विटर पोस्ट
न्याय के लिए कानपुर से लखनऊ तक पैदल चला परिवार
#कानपुर-चिलचिलाती धूप में बच्चे संग महिला पैदल जा रही है मुख्यमंत्री आवास लखनऊ
— Yogesh Dixit (@DixitD14920823) June 6, 2023
पीड़ित परिवार भूमाफिया से है परेशान, शिकायतें देने के बाद नहीं सुन रहा है कानपुर प्रशासन
पीड़ित परिवार महिला और बच्चे संग पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के लिए निकला, न्याय के लिए लगाएगा गुहार pic.twitter.com/K1HxXlaxtE