
अवैध संबंध छिपाने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटी की हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी छह साल की बेटी की हत्या कर दी।
बच्ची ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। उसकी लाश 12 नवंबर को खेतों में पड़ी मिली।
पुलिस से बचने के लिए बच्ची की मां और उसके प्रेमी ने बच्ची की रेप के बाद हत्या की झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया।
गिरफ्तारी
मंगलवार को हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाथरस के SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि पुलिस को 12 नवंबर को बच्ची की हत्या की जानकारी मिली थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि यौन शोषण के बाद बच्ची की हत्या की गई है।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक पुलिस ने बच्ची की मां और ग्रामीणों से पूछताछ जारी रखी। पुलिस ने आरोपी महिला के प्रेमी से भी पूछताछ की।
पूछताछ
आरोपियों के अलग-अलग बयानों से पुलिस को हुआ शक
SP मीणा ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी महिला और उसके प्रेमी के बयानों के आधार पर शक हुआ। उनसे गहन पूछताछ हई तो दोनों ने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्ची के प्राइवेट अंगो को विकृत किया और उसे मार डाला।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के बीच पिछले छह महीनों से अवैध संबंध थे।
हत्याकांड
बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा था
कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को बच्ची ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था। इसके बाद वह घर से भागकर बाहर चली गई।
दोनों आरोपियों को इस बात का डर था कि बच्ची उनके इस रिश्ते के बारे में परिवार के दूसरे लोगों को बता सकती है।
इसके बाद दोनों ने बच्ची को मारने की योजना बनाई। उन्होंने बच्ची के प्राइवेट अंगो को चोट पहुंचाई और उसे मारकर खेत में फेंक दिया।
झूठी कहानी
पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने गढ़ी झूठी कहानी
दोनों आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बच्ची की रेप के बाद हत्या का कहानी गढ़ी थी, लेकिन पुलिस पूछताछ में घटना का सच सामने आ गया।
शुरुआत में उन्होंने पुलिस को बताया कि तीसरे शख्स ने बच्ची की हत्या की है। जांच में जुटी पुलिस को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ।
साथ ही कई लोगों ने पुलिस को आरोपियों के बीच अवैध संबंध की बात बताई। इससे पुलिस का आरोपियों पर शक गहरा गया।