लद्दाख में 5 जिलों की घोषणा पर सोनम वांगचुक ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद
लद्दाख में 5 नए जिलों की घोषणा होने पर पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया। हालांकि, अपना शक भी जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर कहा, "लद्दाख में 5 जिलों की घोषणा होने पर मैं अमित शाह और मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह पुरानी मांग थी, खासकर नौजवानों की। 2019 में उनसे वादा किया गया था कि नए जिले बनेंगे। आगे पता चलेगा कि ये प्रशासनिक हैं या लोकतांत्रिक।"
वांगचुक ने क्या जताया शक?
वांगचुक ने आगे कहा, "बाकी जगहों के लिए ये खुशखबरी है कि नहीं ये तब पता चलेगा, जब बताया जाएगा कि ये सिर्फ प्रशासनिक जिले हैं या जिला परिषद भी है, जो छठवीं अनुसूची के अंतर्गत जिलों में होता है। 2019 में सरकार ने लद्दाख को छठवीं अनुसूची में लेने का वादा किया था। ये अगर ऐसे जिले घोषित हुए हैं तो खुशी की बात है, लेकिन अगर सिर्फ प्रशासनिक होगा तो सिर्फ विकास लद्दाख की मांग नहीं है।"
सुनिए, सोनम वांगचुक को
कौन-कौन से जिले हुए घोषित?
गृह मंत्री शाह ने सोमवार को एक्स पर घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने प्रदेश में 5 नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। लद्दाख में नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। उन्होंने लिखा कि नए जिलों के निर्माण से केंद्र सरकार लद्दाख की हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करेगी और लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएगी।