LOADING...
हिमाचल प्रदेश: संकरे रास्ते में बदला कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग, जान जोखिम में डालकर निकल रहे वाहन
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बना संकरा रास्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@TTRHimachal)

हिमाचल प्रदेश: संकरे रास्ते में बदला कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग, जान जोखिम में डालकर निकल रहे वाहन

लेखन गजेंद्र
Aug 28, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों का हाल बुरा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि राजमार्ग पूरी तरह कच्चा है और उस पर एक तरफ से बड़े वाहन निकल रहे हैं। यह वीडियो कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के 9वें मील पंडोह का बताया जा रहा है। यह मार्ग कुछ दिन पहले बंद कर दिया गया था।

खतरा

फंसे हुए थे कुल्लू जाने वाले 700 से अधिक वाहन 

जानकारी के मुताबिक, कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह बांध का अस्थायी लिंक 22 अगस्त को भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया था। इसके चलते कैंची मोड़ से जोगनी माता मंदिर तक 600 वाहन फंसे गए थे। इसके अलावा पंडोह 9वें मील के पास कुल्लू जाने वाले 700 वाहनों को रोका गया था। मौसम खुलने के बाद मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा था, जिसके बाद एकतरफा यातायात शुरू किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

कच्चे मार्ग से गुजरते वाहन