
केरल: ट्रेन में चढ़ा कोरोना संक्रमित मरीज, यात्रियों और अधिकारियों में मचा हड़कंप
क्या है खबर?
कोझीकोड-तिरुवनंतपुरम जनशताब्दी एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से ट्रेन में सवार यात्री और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बाद में रेलवे अधिकारियों ने रेलवे पुलिस बल (RPF) के सहयोग से एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर संक्रमित यात्री को ट्रेन से उतारा तथा उस कोच में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया।
उसके बाद संक्रमित व्यक्ति वाले कोच की सफाई कर उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया।
घटना
क्वारंटाइन से भागकर ट्रेन में सवार हुआ संक्रमित व्यक्ति
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति मूल रूप से कन्याकुमारी का निवासी है और कोझीकोड में काम करता था।
गत दिनों उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन अपने घर पहुंचने की चाहत में वह क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन कर कोझीकोड-तिरुवनंतपुरम जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के D-3 कोच में सवार हो गया। उसने स्टेशन से तिरुवनंतपुरम का टिकट भी खरीदा था।
सूचना
कोझीकोड जिला चिकित्सा अधिकारी ने दी रेलवे को सूचना
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के क्वारंटाइन से भागने के बाद कोझीकोड जिला चिकित्सा अधिकारी ने रेलवे को इसकी जानकारी दी। इस पर त्रिशूर के स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया, लेकिन तब तक वहां से ट्रेन एर्नाकुलम के लिए निकल चुकी थी।
इसके बाद एर्नाकुलम स्टेशन प्रबंधक और RPF के अधिकारियों को सूचना दी गई। उन्होंने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर संक्रमित व्यक्ति को ट्रेन से उतार लिया।
एहतियात
रेलवे अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कोच को कराया खाली
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति D-3 कोच में सवार था। ऐसे में उसे उतारने के बाद एहतियात के तौर पर D-4 के यात्रियों को D-5 कोच के शिफ्ट किया तथा D-3 के यात्रियों को D-4 में भेजा गया। इसके बाद D-3 कोच की सफाई कर उसे सैनिटाइज किया गया।
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के कोच में उसके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर चिकित्सा अधिकारियों को भेज दी गई है। उन पर नजर रखी जाएगी।
हड़कंप
संक्रमित यात्री की सूचना पर अन्य यात्रियों में मचा हड़कंप
रेलवे अधिकारी ने बताया कि एर्नाकुल स्टेशन पर ट्रेन में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सवार होने की सूचना पर कोच में सवार अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सभी के माथे पर चिंता की लकीरें खिच गई, लेकिन बाद में स्टेशन प्रबंधक ने लोगों को समझाया तथा संपर्क में आए लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद यात्री शांत हुए।
उन्होंने बताया कि ट्रेन को तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद पूरी तरह से संक्रमण रहित किया जाएगा।
जानकारी
भारत और केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,38,870 हो गई है, वहीं 35,747 लोगों की मौत हुई है। देश में 5,45,318 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 10,074 है तथा अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।