
उत्तर प्रदेश: दशहरे पर घर आए छात्र ने की आत्महत्या, कर रहा था IIT की तैयारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर रात एक 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह राजस्थान के कोटा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की तैयारी कर रहा था।
घटना बैरिया थाना इलाके के देवकी छपरा की है। मृतक छात्र रोशन वर्मा ने गमछे के सहारे पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि रोशन कुछ दिन पहले दशहरे की छुट्टी पर घर आया था।
आत्महत्या
परिवार के संग बरामदे में सो रहा था छात्र
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को रोशन घर के अन्य सदस्यों के साथ बरामदे में सो रहा था, तभी अचानक उठकर वह अपने कमरे में चला गया और अपना कमरा बंद कर फांसी लगा ली।
सुबह जब घर के लोगों ने रोशन को कमरे में पंखे से लटका पाया तो कोहराम मच गया। घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
रोशन ने 12वीं तक सैनिक स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद कोटा चला गया।
जांच
पिछले कई दिनों से सिर के दर्द से परेशान था छात्र
रोशन पिछले कुछ दिनों से सिर के तेज दर्द से परेशान था। परिजन उसे इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मेडिकल कॉलेज ले गए थे।
चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की संभावना व्यक्त करते हुए MRI करने की सलाह दी थी, जिसकी रिपोर्ट एक से 2 दिन में आनी थी, लेकिन उससे पहले रोशन ने जान दे दी।
परिजनों ने बताया कि रोशन तीन भाईयों में बीच का था। वह पढ़ने में काफी होनहार था।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।