कोलकाता: इंस्टाग्राम पर बिकिनी में तस्वीरें डालने पर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को बर्खास्त किया
क्या है खबर?
कोलकाता की सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी (SXU) में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं नंदिनी गुहा ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करने पर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
एक छात्र के उनकी तस्वीरें देखने और उसके पिता के शिकायत करने के बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
मामला
पिछले साल का है मामला
नंदिनी गुहा ने बताया कि 7 अक्टूबर, 2021 को कुलपति फेलिक्स राज का उन्हें फोन आया और उनसे यूनिवर्सिटी के कार्यालय में होने वाली बैठक में मौजूद रहने को कहा।
शाम 4:30 बजे वह यूनिवर्सिटी पहुंचीं। मीटिंग रूम में सात लोग पहले से मौजूद थे, जिनमें से गुहा सिर्फ तीन लोगों को जानती थीं।
बाद में उन्हें मालूम चला कि बैठक में चार महिलाएं यूनिवर्सिटी द्वारा गठित आपातकालीन समिति की सदस्य थीं।
जानकारी
अभिभावक ने पत्र लिखकर की थी शिकायत
कुलपति ने गुहा से कहा कि अंडर-ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट के पिता ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत की है।
शिकायत में लिखा था कि उनका बेटा इंस्टाग्राम पर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गुहा की तस्वीरें देख रहा था, जो आपत्तिजनक थीं।
बैठक में कुछ तस्वीरें भी दिखाई गईं। गुहा ने माना कि नीले रंग का स्विमसूट पहने तस्वीरें उनकी ही हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपमानित महसूस कर रहीं थीं। उनकी निजी तस्वीरें उनके सहमति के बगैर दिखाई गईं।
आरोप
अकाउंट हैक करने का लगाया आरोप
नंदिनी गुहा ने बताया कि वो तस्वीरें उन्होंने SXU में शामिल होने से दो महीने पहले जून, 2021 में इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लगाई थीं, जो कि डिफॉल्ट होती है और केवल 24 घंटों के लिए दिखाई देती है।
उन्होंने कहा, "मेरा इंस्टाग्राफ अकाउंट निजी है। आखिर यूनिवर्सिटी ने उन तस्वीरों को कैसे एक्सेस किया?"
गुहा ने आरोप लगाया कि उनका अकाउंट हैक किया गया और जिस तरीके से उन्हें इस्तीफे के लिए कहा गया, वह यौन उत्पीड़न है।
खंडन
यूनिवर्सिटी ने आरोपों का खंडन किया
प्रोफेसर गुहा ने 24 अक्टूबर, 2021 को थाने में यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने कहा कि उन पर यूनिवर्सिटी छोड़ने का दबाव डाला गया क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को खराब किया। साथ ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का दावा भी लगाया।
हालांकि गुहा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों का यूनिवर्सिटी ने खंडन किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर गुहा ने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है।
पत्र
अंडरगारमेंट्स में तस्वीरें अपलोड करना शर्मनाक- अभिभावक
अभिभावक की ओर से लिखा गया शिकायत पत्र सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। इसके बाद से यूजर्स पत्र को शर्मनाक और महिला विरोधी बता रहे हैं।
शिकायत पत्र में लिखा गया है, 'हाल ही में मैंने अपने बेटे को प्रोफेसर की कुछ तस्वीरें देखते हुए पकड़ा, जो कि वल्गर थीं। एक टीचर का सोशल मीडिया पर अंडरगारमेंट्स में तस्वीरें अपलोड करना शर्मनाक है। मेरे लिए एक अभिभावक के तौर पर भी यह शर्मिंदगी भरा है।'