कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय ने रैगिंग में शामिल छात्रों की मार्कशीट रोकी, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में 2023 में रैगिंग के दौरान एक छात्र की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आरोपी छात्रों की मार्कशीट रोक दी है।
यह फैसला जादवपुर रैगिंग विरोधी समिति ने हाल में हुई बैठक में लिया है। इसे अब तक का सबसे सख्त कदम बताया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति कुलपति भास्कर गुप्ता ने बताया कि जब तक कोर्ट का आदेश नहीं आएगा, तब तक मार्कशीट नहीं मिलेगी।
फैसला
क्या है पूरा मामला?
9 अगस्त, 2023 को विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरने पर प्रथम वर्ष के 18 वर्षीय छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत हो गई थी।
कुंडू के परिजनों ने उसकी मौत के लिए छात्रावास में रहने वाले छात्रों को जिम्मेदार ठहराया था। पता चला कि आरोपी छात्रों ने कुंडू की कई घंटे तक रैगिंग की थी और यौन उत्पीड़न किया था।
घटनास्थल पर छात्र के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर पर चोट के निशान भी थे।
गिरफ्तार
पुलिस ने 32 लोगों को किया था गिरफ्तार
घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग में शामिल 32 आरोपी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
इनमें 14 छात्रों के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे अभी जेल में हैं, जबकि 15 अन्य छात्रों के खिलाफ हाई कोर्ट ने दंडात्मक कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगा दी है।
इससे उन्हें कक्षा में भाग लेने औऱ परीक्षा की अनुमति मिल गई है।
संदेश
विश्वविद्यालय प्रशासन का क्या है आदेश?
कुलपति गुप्ता ने बताया कि मार्कशीट पर रोक लगाना एक अस्थायी लेकिन सख्त कदम है, जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी होकर कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक छात्रों को मार्कशीट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि भले ही कोर्ट ने आरोपी छात्रों को कक्षा में भाग लेने औऱ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है, लेकिन पास होने के बाद भी उन्हें मार्कशीट नहीं मिलेगी।
फैसले के बाद छात्रों के लिए पढ़ाई पूरी कर नौकरी पाना मुश्किल होगा।
जानकारी
कुछ आरोपियों ने कैंपस इंटरव्यू में नौकरी पा ली
15 छात्रों के बारे में बताया जा रहा है कि ये विश्वविद्यालय परिसर में खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे अन्य छात्रों में डर है। दावा है कि इनमें कुछ ने कैंपस इंटरव्यू से नौकरी भी पा ली। हालांकि, मार्कशीट न मिलने से इन्हें दिक्कत होगी।