कोलकाता मामला: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखा दूसरा पत्र, जवाब न देने पर जताई चिंता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने देश में बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। यह उनका दूसरा पत्र था। इससे पहले भी उन्होंने इसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था, लेकिन उसका जवाब नहीं आया था।
मुख्यमंत्री ने पत्र का जवाब न देने पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने पत्र की एक प्रति एक्स पर साझा की है। उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार पर उनकी चिंताओं को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए लिखा, 'मैने आपको 22 अगस्त को पत्र लिखा था और उसमें बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की थी। हालांकि, इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी मुझे अब तक पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है।'
महिला और बाल विकास मंत्रालय के जवाब पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री बनर्जी ने पत्र में लिखा, 'मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जवाब जरूर मिला है, लेकिन मेरा मानना है कि इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया है।' बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपाय लागू करने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार की तीखी आलोचना की थी।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने दिया आलोचनाओं का जवाब
मुख्यमंत्री बनर्जी ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए राज्य के प्रयासों का बचाव किया। उन्होंने लिखा, 'राज्य सरकार ने 10 विशेष POCSO अधिनियम अदालतों को मंजूरी दी है। पूरे राज्य में 88 फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट और 62 POCSO नामित अदालतें पूरी तरह से राज्य के वित्त पोषण पर काम कर रही हैं। मामलों की निगरानी और निपटान पूरी तरह से अदालतों के हाथों में है। हालांकि, न्यायाधिशों की स्थायी नियुक्ति केंद्र सरकार के स्तर पर अटकी हुई है।'
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी दिया तर्क
मुख्यमंत्री बनर्जी ने आपातकालीन हेल्पलाइनों की कमी की आलोचना के जवाब में लिखा कि राज्य में हेल्पलाइन नंबर 112 और 1098 संतोषजनक ढंग से काम कर रहे हैं। आपातकालीन स्थितियों में डायल 100 का भी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। बता दें कि बनर्जी ने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कोलकाता की घटना को ध्यान में रखते हुए देश में दुर्ष्कम और हत्या की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की थी।