घर बैठे ऑनलाइन बनवाएँ अपना जाति प्रमाण पत्र, जानें पूरी प्रक्रिया
आजकल ज़्यादातर सरकारी काम के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। यह सामान्य जाति के व्यक्ति के अलावा हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी होता है। पहले जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था और कई दस्तावेज़ों की प्रतिलिपि जमा करने के बाद बहुत मुश्किल से जाति प्रमाण पत्र बनता था। लेकिन आज आप घर बैठे अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। आइए जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।
क्या होता है जाति प्रमाण पत्र?
जाति प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की जाति का प्रमाण प्रस्तुत करता है। यह दस्तावेज़ हमें किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए ज़रूरी होता है। ख़ासतौर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए यह बहुत ज़रूरी होता है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी होते हैं ये दस्तावेज़
किसी भी दस्तावेज़ को बनवाने के लिए कई सारे अन्य दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, जन्म प्रमाण पत्र, एफिडेविट जैसे दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है। अगर आप अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आवेदन से पहले ही इन दस्तावेज़ों को एक जगह इकट्ठा करके रख लें, जिससे बाद में परेशानी नहीं होगी।
इस तरह से करें जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाएँ। उदाहरण के लिए अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, तो आपको E District Mp पर जाना होगा। वहाँ आपको सिटीज़न लॉग-इन का विकल्प दिखाई देगा, वहाँ क्लिक करें। अब अपनी जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करें। अगर आप आधार नंबर से लॉग-इन करना चाहते हैं, तो आधार नंबर और कैप्चा डालें।
आपके मोबाइल पर आएगा OTP
कैप्चा डालकर 'Get OTP' विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP डालकर उसे वेरीफ़ाई करें। अब आप सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।