नोएडा के ट्रैफिक का "कमाल", जाम में फंसी किडनैपर्स की कार, बचकर भागा युवक
सड़कों पर लंबे जाम हर किसी को परेशान करते हैं। धीमा ट्रैफिक और हॉर्न की आवाज किसी के भी सुखद सफर का मजा खराब कर सकती है, लेकिन नोएडा में धीमे ट्रैफिक ने एक युवक को किडनैप होने से बचा लिया। दरअसल, यहां एक 30 साल के युवक का किडनैप कर भाग रहे किडनैपर पहले ट्रैफिक में फंस गए और बाद में उनकी कार पंक्चर हो गई। इसी दौरान शख्स उनके चंगुल से बचकर भागने में कामयाब हो गया।
बीते सोमवार की है घटना
यह घटना सोमवार को हुई थी। पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किडनैपर्स ने सचिन पाठक ऊर्फ चिनी को ओखला बर्ड सेंक्चुरी मेट्रो स्टेशन से किडनैप किया। इसके बाद वो कालिंदीकुंज की तरफ भागे, लेकिन उस रूट पर भारी ट्रैफिक था। इसे देखते हुए किडनैपर्स ने यू-टर्न लिया और कुछ दूर तक रॉन्ग साइड चले। इस दौरान सेक्टर 94 गौशाला के पास पहुंचने पर उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया।
साजिश में शामिल छह लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि टायर पंक्चर होने के बाद किडनैपर्स कार से उतरे और सड़क पर आ रही दूसरी कार को रुकवाने का प्रयास किया। इसी बीच सचिन ने किडनैपर्स की कार से उतरकर पास की गौशाला में छलांग लगा दी। मामले में मंगलवार को शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल लोगों में छह को किडनैपिंग, लूटपाट और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
यूनियन की प्रधानी को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता कि किडनैपर्स और सचिन के बीच टैम्पो यूनियन की प्रधानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह साजिश रची गई। मंगलवार को पुलिस ने मुस्तकीम (23), मोहित (24), दीपक (22) और गौरव (22) को चोरी की कार में अवैध हथियारों के साथ यात्रा करते समय गिरफ्तार किया। इनसे मिली जानकारी के आधार पर साजिश में शामिल दो अन्य युवकों बलेंद्र और रहीश की गिरफ्तारी की गई।
आरोपियों के कब्जे से चोरी का चार कार बरामद
साजिश में शामिल एक आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है और उसे ढूंढने के प्रयास जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार कारें और अवैध हथियार बरामद किए हैं।