Page Loader
पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों का हरियाणा बंद, दिल्ली-रोहतक राजमार्ग जाम किया
पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों ने बुलाया हरियाणा बंद

पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों का हरियाणा बंद, दिल्ली-रोहतक राजमार्ग जाम किया

लेखन गजेंद्र
Jun 14, 2023
01:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को खाप पंचायतों ने हरियाणा बंद बुलाया और दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि पंचायतों के प्रतिनिधि झज्जर के बहादुरगढ़ में जमा हो गए। इसके बाद राजमार्ग को जाम किया गया। कुछ अन्य जिलों में भी खाप नेता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि पहलवानों को जल्द न्याय मिले।

विरोध

पुलिस ने शहरों में बढ़ाई सुरक्षा

रविवार को झज्जर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर एक जन संसद में खाप पंचायतों ने कहा था कि वह दिल्ली का दूध और पानी बंद करावाएंगे। इस दौरान उन्होंने बुधवार को हरियाणा बंद का ऐलान किया था। पंचायतों के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिन शहरों को बंद करने की संभावना है, वहां भी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि इसमें राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं।

ट्विटर पोस्ट

किसानों ने दिल्ली-रोहतक मार्ग जाम किया