खालिस्तानियों ने दी संसद और लालकिला उड़ाने की धमकी, सांसद को घर पर रहने को कहा
खालिस्तान समर्थकों ने राज्यसभा के एक सांसद को फोन करके संसद और दिल्ली का लालकिला उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा कॉल गुरपतवंत सिंह पन्नू के सिख फॉर जस्टिस की ओर से आया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के केरल से सांसद वी शिवादासन ने इस संबंध में पत्र लिखकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी भरा कॉल 21 जुलाई को रात 11:30 बजे मिली है।
धमकी के समय हवाई अड्डे पर मौजूद थे सांसद शिवादासन
सांसद ने पत्र में बताया कि जिस समय उनके पास धमकी भरा कॉल आया, उस समय वह साथी सांसद ए रहीम के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में थे। उन्होंने बताया कि कॉल पर उनको बताया गया कि सिख फॉर जस्टिस के खालिस्तानी जनमत संग्रह के साथ संसद भवन और लालकिले के इलाके बम से उड़ाया जाएगा। धमकी दी गई कि इसका मकसद भारतीय शासकों की आंखें खोलना हैं क्योंकि सिख अस्तित्व पर खतरा है।
घर पर रहने की दी सलाह
सांसद ने पत्र में बताया कि खालिस्तानी संगठन ने उनसे कहाकि अगर जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते, तो घर पर रहो। कॉल पर पन्नू का नाम लिया गया। सांसद ने बताया कि उन्होंने नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) को सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने आगे की कार्यवाही का अनुरोध किया है। बता दें, पन्नू के खिलाफ भारत के अलग-अलग शहरों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पहले भी धमकी दे चुका है।