
केरल: महिला ने 14 साल में सायनाड देकर पति समेत परिवार के छह सदस्यों को मारा
क्या है खबर?
केरल में एक महिला ने जिस तरीके से अपनी परिवार के सदस्यों की हत्या की, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
इस महिला ने 14 साल के अंदर अपने घर के छह सदस्यों को खाने में सायनाड देकर मार दिया।
2002 में पहली हत्या को अंजाम देने के बाद उसने जिस तरीके से एक के बाद एक हत्याएं की, वो हिला देने वाला है।
जिन परिजनों को उसने मारा, उनमें उसका पति भी शामिल हैं।
शुरूआत
सबसे पहले की सास की हत्या
जॉली जोसेफ नामक आरोपी महिला केरल के कोझिकोड के कूडथाई नामक गांव की रहने वाली है और उसने 2002 से 2016 के बीच इन छह हत्याओं को अंजाम दिया।
जॉली की रॉय थॉमस से शादी हुई थी।
2002 में उसने पहले सबसे अपनी सास अनम्मा थॉमस की हत्या की। एक रिटायर्ड स्कूल टीचर अनम्मा को जॉली ने सूप में सायनाड दिया था।
इसके छह साल बाद 2008 में उसके ससुर टॉम खाना खाने के बाद इसी अंदाज में मर गए।
पति की हत्या
2011 में अपनी पति को भी दिया सायनाड
लिस्ट में अगला नंबर रॉय का था और जॉली ने 2011 में अपने पति की भी हत्या कर दी। रॉय ने मरने से पहले उल्टियां की थीं।
इस कारण उसके मामा मैथ्यू ने उसके शव का परीक्षण कराया, जिससे रॉय के शरीर में सायनाड की उपस्थिति का खुलासा हुआ।
लेकिन जॉली ने 2014 में मैथ्यू की भी हत्या कर दी और खुद पड़ोसियों को उनके "अचानक गिरने" के बाद मदद के लिए बुलाया। तब उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं।
जानकारी
एक साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा
इसके तीन महीने बाद टॉम के भाई के बेटे शाजू की एक वर्षीय बेटी एल्फिन की भी मौत हो गई। उसे ब्रेकफास्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके दो साल बाद शाजू की पत्नी सिली की भी ऐसे ही मौत हो गई।
शिकायत
अमेरिका में रहने वाले रॉय के भाई ने की थी पुलिस से जांच की अपील
एक ही परिवार के इन छह सदस्यों की हत्या की ये बात शायद कभी सामने नहीं आती, अगर रॉय के छोटे भाई और जॉली के देवर रोजी ने पुलिस से दो महीने पहले सभी मौतों की जांच करने को नहीं कहा होता।
अमेरिका में रहने वाले रोजी को 2011 में अपने भाई रॉय की मौत के बाद शक हो गया था क्योंकि उसकी मौत उनके माता-पिता अनम्मा और टॉम की तरह रहस्यमय तरीके से हुई थी।
मकसद
इसलिए की परिवार के सदस्यों की हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि जॉली ने 2017 में शाजू से शादी कर ली थी।
जांच के अनुसार, जॉली को उसके सास-ससुर ने संपत्ति में जितना हिस्सा दिया था, वह उससे ज्यादा हिस्सेदारी चाहती थी और इसलिए उनकी और अपने पति की हत्या की।
मैथ्यू की हत्या उसने इसलिए की क्योंकि वह रॉय के शव की पड़ताल पर अड़े हुए थे। वहीं शाजू से शादी करने के लिए उसने एल्फिन और सिली को अपने रास्ते से हटाया।
झूठ
14 साल तक नौकरी को लेकर भी बोला झूठ
यही नहीं, जॉली ने 14 साल तक अपनी नौकरी को लेकर भी झूठ बोला और कहती रही कि वह कोझिकोड के NIT में लेक्चरर है।
इलाके के पुलिस अधीक्षक केजी साइमन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "जॉली ने बीकॉम किया हुआ है और उसका खुद का ब्यूटी पार्लर है और इसके बारे में सबको झूठ बोला। उसने सबको ये भी झूठ बोला कि उसके पहले पति रॉय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।"
कबूलनामा
जॉली ने कबूला अपना गुनाह
मामले में पुलिस ने जॉली के साथ-साथ उसके दो सहयोगियों, एमएफ मैथ्यू और प्रेजी कुमार, को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर सायनाड उपलब्ध कराने का आरोप है।
अभी तक शाजू का नाम आरोपियों में शामिल नहीं किया गया है।
जॉली ने सभी छह हत्याओं की बात कबूल कर ली है।
साइमन ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी और अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।