केरल में परिवहन निगम की बस और कार में आमने-सामने टक्कर, 5 मेडिकल छात्रों की मौत
केरल के अलप्पुझा जिले में सोमवार रात को भारी बारिश के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 5 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। हादसा कलारकोड इलाके में रात करीब 10 बजे हुआ है। मृतकों की पहचान आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन, मुहम्मद जब्बार, देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। सभी मृतक अलप्पुझा के थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे और प्रथम वर्ष के छात्र थे।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रों की कार में 7 लोग सवार थे और वे अलपुझा जा रहे थे, जबकि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस कायमकुलम जा रही थी। सोमवार रात को भारी बारिश के कारण सड़क पर दिखना मुश्किल था, जिससे तेज रफ्तार कार और बस आमने-सामने टकरा गए। हादसे में जान गंवाने वाले 2 छात्र लक्षद्वीप के, जबकि अन्य केरल के हैं। कार सवार 2 अन्य छात्र समेत बस यात्री भी घायल हुए हैं।
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़े
छात्रों को कार काटकर बाहर निकाला गया
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 2 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे का कारण लगातार हो रही तेज बारिश और कम दृश्यता थी। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। वहीं केरल में कन्नूर के कल्लेरीराममाला में 2 KSRTC बस भारी बारिश के कारण आमने-सामने टकरा गईं, जिससे 34 यात्री घायल हुए हैं।
कन्नूर में तेज बारिश की वजह से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश में हुई थी 5 डॉक्टरों की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 27 नवंबर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, फिर बस से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 5 डॉक्टरों की मौत हो गई थी। सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्र थे।