
केरल: दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर आई 11 वर्षीय बच्ची अचानक बेहोश हुई, मौत
क्या है खबर?
केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए इंतजार कर रही एक 11 वर्षीय लड़की की अप्पाचिमेडु खंड में मौत हो गई। उसे बेहोश होने के बाद पंपा अस्पताल में लाया गया था।
द हिंदू अखबार के मुताबिक, मृतक तमिलनाडु के सलेम के कुमारन और जयलक्ष्मी की 11 वर्षीय बेटी पद्मश्री थीं। पुलिस ने बताया कि बच्ची 3 साल से दिल की बीमारी से पीड़ित थी।
बच्ची अपने परिवार संग पहाड़ी चढ़ने के बाद अप्पाचुमेडु में बेहोश हो गई थी।
हादसा
18 घंटे से दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं श्रद्धालु
भगवान अयप्पा के मंदिर सबरीमाला में दर्शन के लिए श्रद्धालु पिछले 18 घंटे से इंतजार कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं का सब्र जवाब दे गया है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस काफी संघर्ष कर रही है। श्रद्धालुओं ने नियम तोड़ना शुरू कर दिए हैं।
भीड़ को देखते हुए केरल देवस्वओम मंत्री के राधाकृष्णन और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड के अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने आपातकालीन बैठक बुलाई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वी जॉर्ज ने विशेष बचाव एंबुलेंस तैनात की है।
भीड़
भीड़ की सीमा घटाने पर निर्णय
मनोरमा न्यूज के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन ने पहले तिरूपति मंदिर कतार मॉडल को अपनाया था, जो पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। श्रद्धालु कई-कई घंटे तक दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, निर्णय लिया गया कि वर्चुअल कतार बुकिंग सीमा को 10,000 कम किया गया है। इससे नई अधिकतम सीमा पिछली 90,000 से घटाकर 80,000 प्रति दिन कर दी गई।
बता दें कि सबरीमाला यात्रा नवंबर से शुरू होकर जनवरी तक चलती है।