गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, 'दृश्यम' फिल्म देखकर आया साजिश का विचार
क्या है खबर?
केरल पुलिस ने मंगलवार को एक होटल मैनेजर और उसकी गर्लफ्रेंड को मैनेजर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मैनेजर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर 'दृश्यम' फिल्म के अंदाज में अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था।
इन दोनों ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन लगभग दो महीने के बाद ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
मामला
पुलिस ने लावारिस समझ शव दफनाया
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने कोच्चि के एक मशहूर होटल में मैनेजर 40 वर्षीय के प्रेमकुमार और एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड 39 वर्षीय सुनीता बेबी को गिरफ्तार किया था।
इन पर मैनेजर की 48 वर्षीय पत्नी विद्या की हत्या करने का आरोप है। दोनों ने 21 सितंबर को विद्या की हत्या कर शव को तिरूनलवेली जिले में सुनसान जगह पर फेंक दिया।
कुछ दिन बाद पुलिस ने शव को लावारिस समझकर दफना दिया था।
मामला
पुलिस को चकमा देने के लिए फोन को रेल में छोड़ा
कोच्चि के ACP आर विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमकुमार ने अपनी पत्नी की लाश को फेंकने के अगले दिन पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत लिखवाई।
इससे पहले प्रेमकुमार और सुनीता ने विद्या के फोन को स्विच ऑन कर तिरुवनंतपुरम और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली नेत्रवती एक्सप्रेस में फेंक दिया।
प्रेमकुमार ने पुलिस को चकमा देने के लिए फोन को रेल में छोड़ा था। उसे यह आईडिया 'दृश्यम' फिल्म से आया था।
जानकारी
पुलिस को मंगलुरू में मिला फोन
प्रेमकुमार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विद्या के फोन का पता लगा लिया। इसे अंतिम बार ट्रेन के रास्ते में मंगलुरू के पास लोकेट किया गया। इसके बाद फोन बंद हो गया था।
जांच
पुलिस को ऐसे हुआ प्रेमकुमार पर ऐसे हुआ शक
ACP ने बताया कि प्रेमकुमार और विद्या के बीच अनबन रहती थी और विद्या कुछ दिनों के लिए घर छोड़कर चली जाती थी।
पुलिस को प्रेमकुमार पर शक तब हुआ, जब उसने विद्या के लापता का केस दर्ज होने के 15 दिन बाद अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी।
जब पुलिस ने उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया तो उसने कहानियां गढ़नी शुरू कर दी और उल्टा पुलिस पर ही ज्यादती का आरोप लगा दिया।
जांच
वॉइस मैसेज से पुलिस को मिला सुराग
पुलिस को कुछ दिन पहले एक वॉइस मैसेज से इस केस में बड़ा सुराग हाथ लगा। हालांकि, पुलिस ने इस वॉइस मैसेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ACP ने बताया कि सुनीता और प्रेमकुमार 25 साल पहले एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों स्कूल की रियूनियन के समय मिले थे। इसके बाद उनका रिलेशनशिप शुरू हो गया।
सुनीता हैदराबाद में अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर तिरुवनंतपुरम प्रेमकुमार के साथ रहने लगी।
जानकारी
दोनों को फिल्म देखकर आया रिलेशनशिप का विचार
प्रेमकुमार ने बताया कि उन्हें तमिल फिल्म '96' देखकर 25 साल बाद सुनीता के साथ रिलेशनशिप में जाने का विचार आया था। इसमें फिल्म में एक कपल को स्कूल के 22 बाद एक रियूनियन में प्यार हो जाता है।
वैवाहिक रिश्ता
प्रेमकुमार से तलाक लेना चाहती थी विद्या
प्रेमकुमार से अलग रहने के दौरान विद्या ने अगस्त में अपनी बेटी की शादी की थी। प्रेमकुमार को इस बात का गुस्सा था कि उसे शादी में वह इज्जत नहीं मिली, जिसका वह हकदार था। इससे दोनों के बीच पहले से खराब हो चुका रिश्ता बदतर हो गया।
विद्या को प्रेमकुमार और सुनीता के रिलेशन के बारे में पता चल चुका था और वह तलाक लेना चाहती थी। इसके बाद प्रेमकुमार ने सुनीता को मारने की योजना बनाई।
जानकारी
गला दबाकर की गई हत्या
21 सितंबर को प्रेमकुमार विद्या को उस घर में लेकर गया, जहां वह सुनीता के साथ रहता था। वहां पर सुनीता पहले से मौजूद थी। दोनों ने रात में विद्या का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।