केरल: तिरुवनन्तपुरम मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में 2 दिन फंसा रहा मरीज
केरल के तिरुवनन्तपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचा एक मरीज लिफ्ट में फंस गया और 2 दिन तक अंदर ही रहा। सोमवार को उसे बाहर निकाला गया। ऑनलाइन मनोरमा के मुताबिक, उल्लूर निवासी और कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव रवींद्रन नायर (59) शनिवार दोपहर लिफ्ट के अंदर फंस गए और बेहोश हो गए थे। सोमवार सुबह जब लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोली तो नायर को लिफ्ट की जमीन पर बेहोश पाया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीठ दर्द का इलाज करवाने अस्पताल आए थे नायर
रिपोर्ट के मुताबिक, नायर पीठ दर्द का इलाज कराने के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में आए थे। डॉक्टर से परामर्श लेने और परीक्षण के बाद कुछ रिपोर्ट लाने वह घर चले गए। दोपहर बाद जब नायर वापस अस्पताल आए तो पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग किया। जैसे ही लिफ्ट बंद हुई तो तेजी से हिलने लगी और खराब हो गई। उनका मोबाइल गिरकर टूट गया, जिससे वह संपर्क नहीं कर पाए।
परिवार ने दर्ज कराई थी लापता की शिकायत
नायर ने सोमवार को बताया कि उन्होंने लिफ्ट का अलार्म बटन कई बार दबाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। वह आपातकालीन टेलीफोन पर भी बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। वह थककर ही लिफ्ट में गिर पड़े। सोमवार को जब लिफ्ट खुली तो वह अंदर बेहोश पाए गए। मामले में अस्पताल प्रशासन ने इंजीनियरिंग विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। नायर के परिवार ने पुलिस में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी