केरल: मुस्लिम लीग ने दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश, अपने खर्च पर हिंदू जोड़े की शादी कराई
क्या है खबर?
केरल के मलप्पुरम में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की युवा शाखा ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए एक हिंदू जोड़े की शादी मंदिर में करवाई।
वेंगारा श्रीअम्मानचेरी भगवती मंदिर में विष्णु और गीता का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुआ। इस दौरान मौजूद लोगों ने जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सादिकअली शिहाब थंगल, विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और कांग्रेस के कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
सद्भाव
सभी ने मिल-जुलकर उठाया शादी का खर्च
इंडिया टुडे के मुताबिक, गीता पक्कड़ की मूल निवासी हैं और वेंगारा के मनाट्टीपारांबु के रोज मैनर शॉर्ट स्टे होम में रह रही थीं। मनाट्टीपारांबु के मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने शादी का जिम्मा उठाया था।
स्टे होम के अधीक्षक ने बाकी इंतजाम किए और विष्णु के साथ गीता की शादी तय करने में अहम भूमिका निभाई। शादी का खर्च IUML की युवा शाखा ने उठाया। मंडप अम्मानचेरी भगवती मंदिर में बनाया गया।