ट्रांसजेंडर के बच्चा पैदा करने पर मुस्लिम नेता ने उठाया सवाल, कहा- विश्वास करने वाले बेवकूफ
क्या है खबर?
केरल में एक ट्रांसजेंडर द्वारा बच्चा किए पैदा जाने पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम नेता एमके मुनीर ने इसे बेवकूफी बताया।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के वरिष्ठ नेता मुनीर ने कहा कि जो इस तरह के दावों पर विश्वास करते हैं, वे मूर्खों के स्वर्ग में रहते हैं। उन्होंने कहा कि समलैंगिक जोड़े कभी गर्भधारण नहीं कर सकते।
मुस्लिम नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बच्चे को जन्म दिया, वह वास्तव में महिला थी।
बयान
पुरुष जैसा दिखने के लिए हटाए स्तन- मुनीर
कोडुवली से विधायक और पूर्व राज्य मंत्री मुनीर ने कहा, "बच्चे को जन्म देने वाले व्यक्ति में गर्भ की उपस्थिति साबित करती है कि वह वास्तव में एक महिला थी। उसने एक पुरुष की तरह दिखने के लिए अपने स्तनों को हटा दिया था।"
बता दें कि कोझिकोड में जिया पवाल और जहाद नाम की ट्रांसजेंडर दंपति ने बच्चे के जन्म की सूचना दी थी। जहाद ने एक सरकारी अस्पताल में 8 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था।