अगली खबर
केरल: व्यक्ति ने शराब के नशे में एयर इंडिया के विमान में किया हंगामा, गिरफ्तार
लेखन
गजेंद्र
Jun 19, 2023
02:43 pm
क्या है खबर?
अबू धाबी से केरल आ रहे एयर इंडिया के विमान में हंगामा करने वाले एक 51 वर्षीय यात्री को सोमवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
व्यक्ति की पहचान जिजान जैकब के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चालक दल के सदस्यों की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर केरल पुलिस एक्ट की धारा 118(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हंगामा
आरोपी पर शराब पीकर विमान में चढ़ने का आरोप
केरल की पुलिस का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति शराब पीकर विमान में चढ़ा था और छोटी-छोटी बात पर चालक दल के सदस्यों और सहयात्रियों के साथ बहस कर रहा था। यात्री को कुछ देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बता दें कि विमान में शराब पीकर चालक दल के सदस्यों और सहयात्रियों से अभद्रता के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।