Page Loader
केरल: मल्लपुरम में मंदिर उत्सव के दौरान भड़का हाथी, लोगों को उठाकर पटका; देखें वीडियो
केरल में मंदिर उत्सव के दौरान हाथी ने हमला किया (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@stae_elephants)

केरल: मल्लपुरम में मंदिर उत्सव के दौरान भड़का हाथी, लोगों को उठाकर पटका; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2025
03:27 pm

क्या है खबर?

केरल में मल्लपुरम जिले के तिरुर में एक मंदिर उत्सव के दौरान हाथी भड़क गया और उसने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया। घटना तिरुर टाउन में पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान हुआ है, जिसमें श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया। घटना में करीब 17 लोगो घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाथी ने युवक को बुरी तरह से उठाकर पटका है।

घटना

उत्सव के अंतिम दिन हुई घटना

तीन दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को 10 हाथी शामिल थे, जिनमें 5 हाथी को सुनहरे कवच से सजाया गया था। ये हाथी सबसे आगे थे औऱ ध्वजारोहण के लिए जा रहे थे। सैकड़ों की तादात में मौजूद लोग इनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस दौरान संगीत भी बज रहा था। तभी हाथी श्रीकुट्टन भड़क गया और हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथी एक व्यक्ति को सूंड में जकड़कर पटकता दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

हिंसक हाथी का वीडियो (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)