केरल: कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में बच्ची की उंगली की जगह जीभ का ऑपरेशन, जांच के आदेश
केरल के कोझिकोड में चिकित्सीय लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज में एक 4 वर्षीय बच्ची की उंगली की जगह जीभ का ऑपरेशन कर दिया गया। डॉक्टर और स्टाफ को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि बच्ची की उंगली की सर्जरी की जानी है। ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने पर परिजनों ने बच्ची के मुंह पर पट्टी देखी तो चौक गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मामला सामने आने पर जांच के आदेश दिए।
क्या है मामला?
बच्ची के परिजनों ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची की 6 उंगली थी, जिसकी सर्जरी के लिए डॉक्टरों द्वारा बताया गया था, लेकिन जब बच्ची को सर्जरी के बाद बाहर लाया गया तो उसके मुंह पर पट्टी थी और हाथ की उंगली 6 ही थी। परिजनों ने यह जानकारी नर्स को दी तो उसने मुस्कुराते हुए बताया कि बच्ची की जीभ का समस्या ठीक कर दी गई है, लेकिन बाद में डॉक्टरों को जानकारी हुई तो उन्होंने माफी मांगी।
मेडिकल कॉलेज में पहले भी आ चुका है लापरवाही का मामला
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर बच्ची को उंगली की सजर्री के लिए दोबारा ले गए थे। परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है। बता दें, मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले यहां 30 वर्षीय महिला हर्षिना न्याय के लिए प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनका आरोप था कि सर्जरी के बाद उनके पेट में कैंची छोड़ी गई थी। बाद में जानकारी हुई तो दोषियों की पहचान की गई।