Page Loader
केरल: सड़क को चीरकर निकली पानी की मोटी धारा, संभालना हुआ मुश्किल
केरल में पानी का पाइप फटने से फौव्वारा उठा (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

केरल: सड़क को चीरकर निकली पानी की मोटी धारा, संभालना हुआ मुश्किल

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2024
04:34 pm

क्या है खबर?

केरल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जमीन के अंदर से पानी का पाइप फटकर सड़क को चीरते हुए ऊपर की तरफ उठ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पानी की धार पहले सड़क पर हल्की-हल्की बह रही है, तभी अचानक से मोटा फौव्वारा निकलने लगता है। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच जाता है। वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर साझा कर मजाक बना रहे हैं।

घटना

जापान पेयजल योजना की पाइपलाइन बता रहे लोग

केरल में पेयजल पाइपलाइन फटने की यह घटना पहली नहीं है। पिछले कई महीनों में भी ऐसी घटनाएं कई अन्य जिलों में सामने आ चुकी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 2003 में जापान के सहयोग से घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पेयजल योजना केरल के 5 जिलों में शुरू की गई थी। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, योजना शुरू होने के बाद अरुर समेत कई इलाकों में पानी की पाइप फट चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

पानी का पाइप फटकर निकला फौव्वारा