
केरल: गुरुवायुर मंदिर में पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी जैस्मीन जाफर के प्रवेश के बाद शुद्धि अनुष्ठान
क्या है खबर?
केरल के त्रिशूर में स्थित प्रमुख गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी जैस्मीन जाफर के प्रवेश करने के बाद पूरे परिसर का शुद्धिकरण किया गया। गुरुवायुर देवास्वोम की ओर से कहा गया कि एक गैर-हिंदू महिला ने मंदिर में प्रवेश किया और ब्लॉग बनाया और तालाब में अपने पैर धोए, जिससे मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन हुआ और तालाब अपवित्र हो गया। मंदिर प्रशासन ने घोषणा की है कि मंगलवार सुबह से 6 दिनों तक शुद्धि अनुष्ठान होगा।
शुद्धि
श्रद्धालुओं के दर्शन पर प्रतिबंध
गुरुवायुर देवास्वोम की ओर से बताया गया कि मंगलवार सुबह से 6 दिनों के अनुष्ठान में लगातार जुलूस निकाले जाएंगे, 18 पूजाएं और 18 'श्रीवेलियां' शामिल होंगी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। भक्तों को कल दोपहर पुण्यकर्म (शुद्धिकरण अनुष्ठान) पूरा होने के बाद ही नालम्बलम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
विवाद
क्या है मामला?
ऑन मनोरमा के मुताबिक, जाफर ने 6 दिन पहले मंदिर के तालाब और नादपुरा (बाहरी प्रांगण) सहित निषिद्ध क्षेत्रों में व्लॉग बनाया था, जो हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। जाफर अपनी इंस्टाग्राम रील में तालाब में पैर धोते दिखाई दे रही हैं, जिसका धार्मिक महत्व है। विवाद बढ़ने के बाद जाफर ने रील हटा दिया और माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें प्रतिबंधों की जानकारी नहीं थी। मंदिर प्रशासन ने जाफर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
ट्विटर पोस्ट
जैस्मीन जाफर का विवादित वीडियो
ക്ഷേത്രക്കുളത്തില് റീല്സ്; ജാസ്മിന് ജാഫറിനെതിരെ പരാതിയുമായി ഗുരുവായൂര് ദേവസ്വം pic.twitter.com/Qg2fT30qeS
— Samakalika Malayalam (@samakalikam) August 23, 2025