केरल सरकार का फैसला, विश्वविद्यालय की छात्राओं को पीरियड्स के दौरान दी जाएगी छुट्टी
क्या है खबर?
केरल सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को उनके पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने का ऐलान किया है।
यह फैसला सबसे पहले कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने लागू किया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने का ऐलान किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा कि विभाग के दायरे में आने वाले सभी विश्वविद्यालय इसे अपने यहां लागू करेंगे।
फैसला
छात्र संघ की मांग के बाद लिया गया निर्णय- बिंदू
उच्च शिक्षा मंत्री बिंदू ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व वाले छात्र संघ की मांग के बाद CUSAT ने यह निर्णय लिया है। SFI की राज्य समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया था।
मंत्री ने कहा, "मैं जानता हूं इस समय महिलाएं मुश्किल के दौर से गुजरती हैं, इसलिए CUSAT ने परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य उपस्थिति 75 प्रतिशत से घटाकर 73 प्रतिशत कर दी है।"