केरल: बदमाशों के घर पर दावत उड़ा रहे थे DSP समेत 4 पुलिसकर्मी, 2 निलंबित
केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित अंगमाली में पुलिस को एक बदमाश के घर छापे के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन मनोरमा के मुताबिक, पुलिस ने एक अभियान के तहत बदमाश थम्मनम फैसल के घर छापा मारा था, लेकिन यहां अलप्पुझा अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) एमजी बाबू और 3 अन्य पुलिसकर्मी दावत उड़ा रहे थे। घटना के बाद पुलिस विभाग ने मौके पर मौजूद DSP के चालक और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित किया है।
शौचालय में छिप गए DSP
रिपोर्ट में पुलिस विभाग की ओर से गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन AAG चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस विभाग की टीम बदमाशों के घरों पर छापा मार रही है। खुफिया सूचना पर जब पुलिस की टीम फैसल के घर पहुंची तो DSP शौचालय के अंदर छिप गए। बाद में सभी को थाने लाया गया। घटना की सूचना मुख्यमंत्री समेत सभी आला पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्रमुख बदमाशों में शामिल है फैसल
रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश फैसल को जॉर्ज के नाम से भी जाना जाता है। उसके खिलाफ केरल असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (KAAPA) के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में खुद को अपराध से दूर रखने का दावा करता है और कचरा समेत पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ा बताया जा रहा है। उसने पुलिस को बताया है कि छापे के दौरान उसके घर में कुछ दोस्त मौजूद थे, वह DSP को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता है।