Page Loader
केरल: बच्ची से कई बार रेप करने के दोषी को पूरी जिंदगी जेल की सजा
केरल की अदालत ने बच्ची से रेप के दोषी को पूरी जिंदगी जेल की सजा सुनाई (तस्वीर: pixabay)

केरल: बच्ची से कई बार रेप करने के दोषी को पूरी जिंदगी जेल की सजा

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

केरल की एक अदालत ने 11 साल की नाबालिग बच्ची से कई बार रेप करने के 41 वर्षीय दोषी को पूरी जिंदगी जेल में रखने का फैसला सुनाया है। अदालत ने POCSO अधिनियम के तहत सजा सुनाते हुए दोषी को प्राकृतिक मृत्यु की सजा सुनाई। आरोपी ने 2018-19 में बच्ची से रेप किया था, उस समय बच्ची की उम्र 11 साल थी। बच्ची ने परिवार को घटना के बारे में बताया था, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी।

फैसला

5.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया 

POCSO अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति के सोमन ने नजारक्कल निवासी 41 वर्षीय बीजू फ्रांसिस को दोषी ठहराने के बाद भारतीय दंड संहिता के अलावा POCSO की विभिन्न प्रावधानों के तहत सजा सुनाई और 5.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। सुनवाई के दौरान अदालत से कहा गया कि दोषी ने न केवल बच्ची का रेप किया, बल्कि उसके विश्वास का भी शोषण किया है। दोषी ने बच्ची का कई बार रेप किया था।