कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग पोप फ्रान्सिस की तस्वीर पर कसा तंज, फिर माफी मांगी
क्या है खबर?
इटली में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रान्सिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की तस्वीर पर तंज कसने के बाद केरल कांग्रेस निशाने पर आ गई।
केरल कांग्रेस ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए मजाक किया था, जिसके बाद भाजपा ने तुरंत नाराजगी व्यक्त की और पोप के साथ प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया।
विवादों में घिरने के बाद केरल कांग्रेस ने एक्स से अपना ट्वीट हटा दिया है।
विवाद
क्या था विवादित ट्वीट?
केरल कांग्रेस ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'आखिरकार, पोप को भगवान से मिलने का मौका मिल ही गया।'
यह ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के पिछले बयान के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने बताया था कि भगवान ने उन्हें किसी उद्देश्य से भेजा है।
विरोध के बाद कांग्रेस की केरल इकाई ने पोस्ट को एक्स से हटा दिया और ईसाइयों को किसी भी प्रकार का भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक कष्ट पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।
आरोप
भाजपा ने क्या कहा?
केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेन्द्रन ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस का केरल 'X' हैंडल, जो कट्टरपंथी इस्लामवादियों या शहरी नक्सलियों द्वारा चलाया जा रहा है, राष्ट्रवादी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करता है, अब यह पोप और ईसाई समुदाय का मजाक उड़ाने तक गिर गया है।'
केरल में भाजपा महासचिव जॉर्ज कुरियन ने कहा कि पोस्ट आपत्तिजनक है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, विशेषकर केरल में, जहां ईसाई तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।