अगली खबर

केरल: अलाप्पुझा में नौका दौड़ के दौरान नाव पलटी, 25 महिलाओं को सुरक्षित बचाया गया
लेखन
गजेंद्र
Jul 03, 2023
07:51 pm
क्या है खबर?
केरल के अलाप्पुझा में सोमवार को चंपाकुलम नौका दौड़ के दौरान एक नाव पलट गई, जिससे इसमें सवार 25 महिलाएं पानी में गिर गईं।
अमर उजाला के मुताबिक, इस दौरान तुरंत बचाव अभियान चलाकर सभी महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर नौका दौड़ को रोक दिया गया और पुलिस तैनात कर दी गई है।
हादसा
मई में नाव पलटने से हुई थी 22 लोगों की मौत
केरल में हर साल नौका दौड़ का आयोजन किया जाता है, जिसमें अलग-अलग जिलों से पुरुषों और महिलाओं की टीमें भाग लेती हैं। नौका दौड़ देखने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं।
इससे पहले मई में केरल के मल्लपुरम जिले में यात्रियों से अत्यधिक भरी डबल डेकर पर्यटक नाव पलट गई थी। हादसे में एक पुलिस अधिकारी समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।