केरल: कन्नूर रेलवे स्टेशन पर फिर लगी ट्रेन में आग, धुआं-धुआं हुआ डिब्बा
केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव ट्रेन के डिब्बे में गुरुवार को फिर आग लग गई। घटना के समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी। ट्रेन में अप्रैल में भी आग लग चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन अलेप्पी से 31 मई की रात 11ः07 बजे कन्नूर पहुंची और खाली होने के बाद इसे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। कुछ मिनट बाद ट्रेन में आग की सूचना मिली। आग बेहद भीषण थी और डिब्बा पूरी तरह जल गया।
पहले की घटना में 3 लोगों की हुई थी मौत
अप्रैल में केरल के कोझिकोड में शाहरूख सैफी ने इसी ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इस घटना में कम से कम 8 लोग झुलस गए थे, जबकि पुलिस को रेलवे ट्रैक से 3 शव बरामद हुए थे। मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आरोपी शाहरूख सैफी को केरल से 1,000 किलोमीटर दूर रत्नागिरी से पकड़ा था। उसने आग लगाने की बात स्वीकारी थी।