LOADING...
केरल: पलक्कड़ में अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक की चपेट में आने से 4 छात्राओं की मौत
केरल में ट्रक की चपेट में आने से 4 छात्राओं की मौत

केरल: पलक्कड़ में अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक की चपेट में आने से 4 छात्राओं की मौत

Dec 12, 2024
10:10 pm

क्या है खबर?

केरल के पलक्कड़ जिले में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। वहां के कल्लदीकोडे गांव में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली छात्राओं के एक समूह पर जा गिरा। इससे उसकी चपेट में आने से 4 छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ट्रक को सीधा करने के प्रयास शुरू कर दिए। आइए पूरी खबर जानते हैं।

हादसा

कैसे हुआ भयावह हादसा?

पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4 बजे करिम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं छुट्‌टी होने के बाद घर के लिए रवाना हुई थी। उसी दौरान पीछे से तेज से गति से आए ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे के बाद ट्रक पहले एक मकान से टकराया और उसके बाद एक पेड़ से टकराते हुए छात्राओं के समूह पर पलट गया। इसमें 4 छात्राओं की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गई।

आदेश

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी विभाग सभी घायल छात्राओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्तृत जांच और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के अनुसार, पलक्कड़ में इस समय बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में संभावना है कि चालक ने बारिश के कारण ही ट्रक से नियंत्रण खो दिया।