
केजरीवाल की सौगात: दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री, 201-400 यूनिट पर मिलेगी 50% सब्सिडी
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है।
केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर कोई ग्राहक महीने में केवल 200 यूनिट तक बिजली की खपत करता है तो उसे इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
वहीं 200-400 यूनिट तक की खपत के इस्तेमाल पर आने वाले बिल में 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने इस साल भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है।
जानकारी
केजरीवाल बोले- दूसरे राज्य में बढ़े दाम, दिल्ली में हुए कम
केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राज्यों में बिजली के बिल दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में दाम कम हो रहे हैं।बिजली कंपनियों की हाल सुधरी है और बिजली के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत सुधार हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल ने किया ऐलान
If a household uses more than 200 units, then existing rates will apply. This will encourage people to consumer less power and conserve energy. Between 201-400, the existing 'Half Bill' introduced in 2015 will continue. #PehleHalfAbMaaf pic.twitter.com/73bB5HOeWm
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2019
फायदा
लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग कल तक 200 यूनिट के लिए 622 रुपये चुकाते थे, अब उन्हें कुछ नहीं देना पड़ेगा।
जो लोग 250 यूनिट के 800 रुपये चुकाते थे, वो अब 252 रुपये देंगे। 300 यूनिट के लिए 971 रुपये की जगह अब 526 रुपये देने होंगे और 400 यूनिट के लिए जो ग्राहक 1320 रुपये देते थे, उन्हें अब 1075 रुपये का बिल भरना होगा।
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनावों में छह माह का समय बाकी है।
फ्री सफर
मेट्रो और DTC बसों में फ्री सफर का किया है वादा
केजरीवाल सरकार ने पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो और DTC बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर का वादा किया था।
इसका ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है।
महिलाओं को फ्री यात्रा देने में DMRC को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।
इस फैसले को विधानसभा चुनावों के लिए लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।