लॉरेंस बिश्नोई का खात्मा करना चाहता है कौशल चौधरी, पुलिस पूछताछ में शूटर ने किया खुलासा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सुर्खियों में है। इस गैंगस्टर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे रखी है। इस बीच सामने आया है कि लॉरेंस खुद इस समय बंबीहा गिरोह के सरगना कौशल चौधरी के निशाने पर है। दिल्ली में गोलीबारी की एक घटना में गिरफ्तार बंबीहा गिरोह के सदस्य ने पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा किया है।
गोलीबारी की एक घटना में गिरफ्तार हुए बंबीहा गिरोह के 2 शूटर
इंडिया टुडे के अनुसार, 26 अक्टूबर को उत्तरी दिल्ली के रानी बाग में एक व्यापारी के घर गोलीबारी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने बंबीहा गैंग के 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि इस गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड गिरोह का सरगना कौशल चौधरी था। वह जबरन वसूली कर अपने गिरोह का को मजबूत करना चाहता था, ताकि लॉरेंस की हत्या कर सके।
कौशल की लॉरेंस से है पुरानी दुश्मनी
पुलिस के अनुसार, बिश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच शुरु से सांप और नेवले जैसी लड़ाई रही है। बिश्नोई गैंग पर अपना दबदबा कायम करने के लिए कौशल ने सालों मेहनत कर बंबीहा गैंग को तैयार किया और अमेरिका में रहने वाले पवन शौकीन को उसके संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी। पूछताछ में सामने आया कि पवन ने ही दोनों शूटरों को व्यापारी के घर गोलीबारी करने और 15 करोड़ की फिरौती मांगने का आदेश दिया था।
कौशल ने कर रखी है लॉरेंस और उसके साथियों की हत्या की तैयारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कौशल ने लॉरेंस को मारने की तैयारी कर रखी है। इसका कारण है कि कौशल अच्छी तरह से जानता है कि अगर वह लॉरेंस को नहीं मार पाया तो उसे मार दिया जाएगा। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस ने एक बार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पूछताछ में बताया था कि कौशल उसकी हिट लिस्ट में है। उसे लगता है कि उसके गिरोह को बंबीहा गिरोह से चुनौती मिल सकती है।
भोंडसी जेल में बंद है कौशल
बता दें कि हत्या, लूट के विभिन्न अपराधों में वांछित कौशल को 2019 में निर्वासित कराकर भारत लाया गया था। गुरुग्राम में रहने वाले कौशल को अभी भोंडसी जेल में बंद कर रखा है। NIA ने उस पर शिकंजा कसते हुए उसके गिरोह के ठिकानों पर कई बार छापेमारी भी की है। कौशल ने 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की कसम खाई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ने ली थी।