
करणी सेना करेगी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी मिलने पर मदद, कहा- हम हिसाब करेंगे
क्या है खबर?
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा लोगों को मिल रही धमकियों पर मदद करने की बात कही है।
शेखावत ने एक वीडियो जारी कर कहा, "लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गों द्वारा भारतवर्ष में किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग की जाती है तो वह व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से तुरंत संपर्क करे। हमारा संपर्क नंबर 7567681111 है। इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे।"
सुरक्षा
जवाब भी हम देंगे- शेखावत
शेखावत ने यह भी कहा कि वे न केवल बिश्नोई गिरोह के गुर्गों का हिसाब करेंगे बल्कि उसकी जिम्मेदारी भी लेंगे।
करणी सेना ने बिश्नोई गिरोह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1.11 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था।
बता दें, दिसंबर 2023 में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी विदेश से बिश्नोई गिरोह चला रहे गोल्डी बराड़ ने ली थी।
ट्विटर पोस्ट
करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत जानकारी देते हुए
Ahmedabad, Gujarat: Karni Sena leader Raj Shekhawat says, "If any of Lawrence Gang's henchmen demand extortion, ransom, or protection money from any citizen of India, please contact us immediately on the numbers provided..." pic.twitter.com/89B6O7QRMv
— IANS (@ians_india) November 18, 2024