
लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर करणी सेना ने रखा 1.11 करोड़ रुपये का इनाम
क्या है खबर?
करणी सेना ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर कहा, "हमें सिर्फ इतना पता है कि हमारे अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कराई गई थी। जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उस पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम प्रदान किया जाएगा। हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं भयमुक्त भारतवर्ष की जरूरत है।"
घोषणा
लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी
करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर, 2023 को जयपुर में उनके आवास पर की गई थी। उनको मारने के लिए अज्ञात लोग बंदूक लेकर उनसे मिलने आए थे।
गोगामेड़ी की हत्या के कुछ घंटे बाद बिश्नोई गिरोह ने वारदात की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद करणी सेना के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था।
लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बंद है।
ट्विटर पोस्ट
इनाम की घोषणा
इस बार लॉरेंस बिश्नोई पर करणी सेना ने ईनाम घोषित कर दिया है,
— Gaurav Chaudhary (@asligc) October 22, 2024
दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी, इस हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था, तो अब
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले… pic.twitter.com/WEVDtaTvpr
चर्चा
NCP नेता की हत्या से चर्चा में आया बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद से एक बार फिर बिश्नोई चर्चा में आ गया है। गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसका अगला निशाना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान है।
बता दें, बिश्नोई गिरोह सलमान खान को पहले भी कई धमकी दे चुका है। वह काले हिरण के शिकार मामले से नाराज चल रहा है।