Page Loader
कर्नाटक: बिजली कटौती से परेशान किसान मगरमच्छ लेकर उपकेंद्र पहुंचे, देखें वीडियो
कर्नाटक में मगरमच्छ लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे किसान (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

कर्नाटक: बिजली कटौती से परेशान किसान मगरमच्छ लेकर उपकेंद्र पहुंचे, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Oct 24, 2023
02:11 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के विजयपुरा में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अलग तरीका अपनाया। किसान मगरमच्छ लेकर सीधे HESCOM (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) के उपकेंद्र पहुंच गए। किसानों के साथ मगरमच्छ देखते ही बिजली दफ्तर में हड़कंप मच गया। घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रस्सियों से बंधे मगरमच्छ को किसान एक ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतार रहे हैं। मगरमच्छ के पीठ और मुंह में रस्सी बंधी है।

अनोखा विरोध

मगरमच्छ ही क्यों लाए किसान?

कोल्हारा तालुक के रोनिहाल गांव के किसान पिछले काफी समय से बिजली कटौती से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उनको 3 चरण में बिजली मिलती है और वो भी रात में आपूर्ति होती है, ऐसे में वे अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे। किसानों का कहना है कि रात को कई परेशानियां होती हैं और सिंचाई के दौरान मगरमच्छ खेतों में आ जाते हैं। ऐसे ही एक मगरमच्छ को पकड़कर वो बिजली केंद्र ले आए।

ट्विटर पोस्ट

मगरमच्छ लेकर बिजली केंद्र पहुंचे किसान