Page Loader
कर्नाटक: विजयपुरा में 20 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को 18 घंटे बाद निकाला गया
कर्नाटक में 20 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक: विजयपुरा में 20 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को 18 घंटे बाद निकाला गया

लेखन गजेंद्र
Apr 04, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के विजयपुरा में बुधवार शाम को करीब 20 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 2 वर्षीय बच्चे को 18 घंटे के लंबे अभियान के बाद निकाल लिया गया है। इंदी तालुका के लचयान गांव के पीड़ित बच्चे का नाम सात्विक मुजागोंड है। वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में है। वह घर के पास खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गया था। उसके रोने की आवाज सुनने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और शाम 6:30 बजे अभियान शुरू हुआ।

बचाव अभियान

कैसे बचाया गया बच्चे को?

NDTV के मुताबिक, बच्चे को बचाने के लिए खुदाई उपकरणों के उपयोग से बोरवेल के पास में ही दूसरा 21 फुट का गहरा गड्ढा खोदा गया। बच्चे की देखभाल के लिए एक मेडिकल टीम ऑक्सीजन के साथ घटनास्थल पर तैनात रही और इंजेक्शन सहित आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा दवा तैयार रखी गईं। एक एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया जा सके। बच्चे को बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी गई थी।

ट्विटर पोस्ट

कुछ इस तरह चला अभियान