
कर्नाटक: कलबुर्गी में खड़े ट्रक में घुसी वैन; 5 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल
क्या है खबर?
कर्नाटक के कलबुर्गी में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेलोगी क्रॉस के पास सवारियों से भरी एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
इसमें वैन सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी है।
हादसा
कैसे हुआ भीषण हादसा?
कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक (SP) ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि मृतकों में वाजिद, महबूबी, प्रियंका और महबूब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल बागलकोट के रहने वाले हैं। सभी वैन में सवार होकर कलबुर्गी स्थित ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह जा रहे थे। तड़के साढ़े 3 बजे वैन नेलोगी क्रॉस के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
कारण
कैसे हुआ हादसा?
SP श्रीनिवासुलु ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कलबुर्गी के अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों की पहचान का कार्य शुरू किया।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वैन चालक को नींद की झपकी लगने के कारण यह भीषण हादसा घटित हुआ है।