Page Loader
कर्नाटक: वाहन को साइड देने के चक्कर में फलों से भरा ट्रक पलटा, 10 की मौत
कर्नाटक में फलों का ट्रक पलटने से 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक: वाहन को साइड देने के चक्कर में फलों से भरा ट्रक पलटा, 10 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2025
10:18 am

क्या है खबर?

कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले में बुधवार तड़के फलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 अन्य लोग घायल हैं। हादसा गुलपुरा गांव के पास यालापुरा राजमार्ग (NH-63) पर सुबह 4 बजे हुआ है। घटना के समय ट्रक पर 30 से अधिक लोग सवार थे। ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिरा था। ट्रक हावेरी से कुंटा जा रहा था और उत्तर कन्नड़ के अरेबैल-गुल्लापुर के बीच पलट गया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर सवार सभी लोग फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जंगल इलाके में ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक को एकदम बाईं ओर मोड़ दिया, जिससे वह 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा और पलट गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी। दस की मौके पर मौत हो गई।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद पहुंची पुलिस