अगली खबर
कर्नाटक: आवारा कुत्तों ने किया बच्ची पर हमला, घसीटते हुए ले गली में ले गए
लेखन
गजेंद्र
Jun 26, 2023
01:14 pm
क्या है खबर?
कर्नाटक के कोप्पल शहर में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए गली में ले गए। इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्ची को बचाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना राया मुट्ट इलाके की बताई जा रही है। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना गली में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
हमला
पिछले कुछ दिनों में बढ़ गए हैं कुत्तों के हमले
कुछ दिन पहले ही शिवमोगा के मैकगैन जिला अस्पताल में एक आवारा कुत्ता एक नवजात को अपने साथ मुंह में दबाकर ले गया। कुत्ते को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उसका पीछा किया और नवजात को छुड़ाने की कोशिश की। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी।
इससे पहले कोलार जिले में 12 कुत्तों के झुंड ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था। कुत्तों के बुरी तरह जख्मी करने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।