कर्नाटक: आश्रम में पेन चोरी करने के आरोप में बच्चे को बंधक बनाकर पीटा, भीख मंगवाई
कर्नाटक के रायचूर जिले में एक आश्रम में कक्षा 3 के एक छात्र को पेन (कलम) चोरी करने के आरोप में 3 दिन बंधक बनाकर पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना शनिवार को रामकृष्ण आश्रम में घटी है, जिसमें पीड़ित छात्र का नाम तरुण कुमार (7) है। बच्चे को पीटने का आरोप आश्रम प्रभारी वेणुगोपाल और उनके सहयोगियों पर है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
तरुण कुमार की मां ने मीडिया को बताया कि उनके 2 बेटे तरुण और अरुण आर्थिक तंगी के कारण आश्रम में ही रहकर पढ़ते हैं। वह कभी-कभी उनसे मिलने जाती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह आश्रम पहुंची तो तरुण की पीठ पर पिटाई के निशान और आंख के नीचे सूजन और काफी गहरा निशान था। महिला ने बताया कि उनके बड़े बेटे अरुण ने बताया कि पेन चुराने के आरोप में तरुण को पीटा गया है।
पीड़ित बच्चे ने बताया- उससे भीख मंगवाई गई
इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़ित तरुण ने बताया कि खेलते समय कुछ बच्चों ने आश्रम के प्रभारी को शिकायत की कि उसने पेन चुराया है। इस पर प्रभारी ने पहले तो उसे लकड़ी से पीटा। इसके बाद 2 अन्य बड़े लड़कों ने उसे बैट से मारा और 3 दिन तक कमरे में बंद रखा। छात्र का आरोप है कि उसे यादगिर रेलवे स्टेशन पर भीख मंगवाने भी ले गए थे, लेकिन उसे पैसे नहीं मिले तो वापस आश्रम ले आए।