कर्नाटक: हिंदू संगठन ने उगाधी त्योहार से पहले हलाल मीट बंद करने की मांग की
कर्नाटक में कन्नाडिगाओ के सबसे बड़े त्योहार उगाधी से पहले राज्य में हलाल मीट बंद करने की मांग फिर उठने लगी है। दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जनजागृति समिति ने हलाल मीट की बिक्री बंद कर अधिकारियों से हर नुक्कड़ पर हिंदू झटका मांस की दुकानों को बढ़ावा देने कहा है। संगठन ने कुछ दिन पहले होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उनके घोषणा पत्र में 'हलाल प्रमाणपत्र निषेध अधिनियम' शामिल करने का अनुरोध किया था।
हलाल दुकानों से करोड़ों रुपये भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल होता है- समिति
समिति के प्रवक्ता मदन गौड़ा का कहना है, "हम पूरे राज्य को हलाल मुक्त बनाना चाहते हैं इसलिए हर वार्ड में झटका मांस की दुकानें खोल रहे हैं। हलाल दुकानों से आने वाला करोड़ों रुपये भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है। इस पर विस्तृत जांच होनी चाहिए।" बता दें कि पिछले साल भी समिति ने उगाधी के दौरान राज्य में हलाल के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाया था। उनका दावा था कि वे सफल रहे थे।